logo

रेलवे स्टेशन की बन रही बिल्डिंग गिरी, मलबे के नीचे दबे 20 मजदूर; यहां हुआ हादसा 

UP000112222222.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

कन्नौज में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर अचानक भरभराकर ढह गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त बिल्डिंग के नीचे करीब 20 मजदूर काम कर रहे थे, जो मलबे में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मौके पर पहुंची बचाव टीम अब तक 6 मजदूरों को मलबे से निकाल चुकी है और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं, अन्य मजदूरों को निकालने का अभियान तेजी से जारी है।


अमृत योजना के तहत हो रहा था निर्माण
यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब रेलवे स्टेशन पर अमृत योजना के तहत बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था। करीब 25 मजदूर लेंटर के नीचे काम कर रहे थे, जब यह अचानक ढह गया। हादसे के बाद रेलवे, जीआरपी, और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम को भी बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया है।
मंत्री और अधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य मंत्री असीम अरुण, डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी मजदूरों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

हादसे के बाद पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे राहत और बचाव कार्य में बाधा न डालें। फिलहाल मलबे को हटाने का काम जारी है और बचाव टीम पूरी ताकत से जुटी हुई है।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News ।ive Country News Breaking