logo

संसद भवन के उद्घाटन का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका दायर, 20 पार्टियां ने किया बहिष्कार का एलान

01.jpg

द फॉलोअप डेस्क

संसद के नए भवन का 28 मई को उद्घाटन होना है। लेकिन इसके उद्घाटन को लेकर उठा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रही है। 40 पार्टियों में से 20 ने कार्यक्रम के बहिष्कार का एलान किया है। जिसमें कांग्रेस भी शामिल है। दूसरी ओर भाजपा समेत 17 पार्टियों ने सरकार के न्योते को स्वीकार कर लिया है। इस बीच उद्घाटन का मामला अब SC पहुंच चुका है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए लोकसभा सचिवालय द्वारा राष्ट्रपति को उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं करने को संविधान का उल्लंघन बताया गया है। विपक्ष का कहना है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दरकिनार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उद्घाटन कराने का न केवल गंभीर अपमान है, बल्कि यह लोकतंत्र पर भी सीधा हमला है। विपक्ष का कहना है कि इस सरकार में संसद से लोकतंत्र की आत्मा को निकाल दिया गया है। ऐसे में नए भवन का कोई मतलब नहीं है।

ये पार्टियां कर रही हैं विरोध
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, DMK, आम आदमी पार्टी, शिवसेना (उद्धव गुट), समाजवादी पार्टी, राजद, CPI, JMM, केरल कांग्रेस (मणि), VCK, रालोद, राकांपा, JDU, CPI (M), IUML, नेशनल कॉन्फ्रेंस, RSP, AIMIM और MDMK

ये पार्टियां कार्यक्रम में होंगी शामिल
भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट), शिरोमणी अकाली दल, NPP, NDPP, SKM, JJP, RLJP, RP (अठावले), अपना दल (एस), तमिल मनीला कांग्रेस, AIADMK, BJD, तेलुगूदेशम पार्टी, YSR कांग्रेस, IMKMK और AJSU MNF

दोपहर 12 बजे उद्घाटन करेंगे PM
नए संसद भवन में 28 मई रविवार को सुबह हवन के साथ पूजा होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे उद्घाटन करेंगे। साथ ही संसद भवन के निर्माण में योगदान देने वाले श्रमयोगियों को सम्मानित भी किया जाएगा।