logo

अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया केस 

arrested2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के बादौली गांव में पति द्वारा अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। नोएडा पुलिस ने हत्या के महज 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ के पानी मुकीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विसनपुर मानपुर गांव निवासी चुन्नी लाल अपनी पत्नी शिमला के साथ ग्रेटर नोएडा के बादौली गांव में किराये के मकान में रह रहा था।

चुन्नी लाल ने शनिवार की सुबह पुलिस को पत्नी की हत्या किए जाने की सूचना दी और तीन लोगों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने जब शक के आधार पर मृतका के पति को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के गांव के ही एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे। उसने पत्नी को अवैध संबंध खत्म करने के लिए काफी समझाया भी था, लेकिन वह नहीं मानी।
शुक्रवार की रात दोनों के बीच इस बात पर झगड़ा हो गया था। इसी दौरान आरोपी ने पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और नौकरी के बहाने बाहर चला गया। सुबह घर लौटने के बाद उसने पुलिस और रिश्तेदारों को गुमराह करने के लिए खुद ही पुलिस को मामले की सूचना दी। एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी ने ही शनिवार की सुबह 112 नंबर डायल कर सूचना दी थी। घटनाक्रम की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने महज 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा किया है।

Tags - Noidahusbandwifetriangellovecrimepostcrimenewsupnewsuppost