द फॉलोअप डेस्क
गुजरात के सूरत शहर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक शख्स ने गुस्से में आकर अपनी ही पत्नी और 4 साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। फिर व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग माता-पिता पर भी चाकू से हमला किया। इसके बाद उसने अपनी गर्दन काटकर खुदकुशी करने की भी नाकाम कोशिश की। हालांकि, उसे बचा लिया गया। इस खौफनाक वारदात के बारे में सुनना वाला हर इंसान हैरान है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन और जांच कर रही है। बेरहमी से की पत्नी और 4 साल के मासूम बेटे की हत्या
बता दें कि मामले में आरोपी की पहचान 34 वर्षीय स्मित जिवानी के रूप में की गई है। स्मित पर अपनी पत्नी और बेटे की चाकू घोंपकर हत्या करने और अपने माता-पिता पर हमला करके उन्हें घायल का आरोप है। घटना के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक यानी DSP विपुल पटेल ने बताया है कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक, आरोपी स्मित जिवानी इस बात से परेशान था कि उसके चाचा के परिवार ने उसके परिवार से संबंध खत्म कर दिए थे।
खुदकुशी का भी किया प्रयास
DSP पटेल ने आगे जानकारी दी कि आरोपी ने शुक्रवार सुबह सूरत शहर के सरथाना इलाके में अपने घर पर ही 30 वर्षीय पत्नी हीरल और 4 साल के बेटे चाहत की हत्या कर दी। फिर उसने अपनी मां विलासबेन और पिता लाभुभाई पर चाकू से हमला करने के बाद अपनी गर्दन काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की।