logo

महाराष्ट्र के पुणे में हुआ बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर क्रैश में 3 लोगों की मौत

HELICOPTER_CRASH.jpg

द फॉलोअप डेस्क
महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां बुधवार 02 अक्टूबर को एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस क्रैश में हेलीकॉप्टर में सवार 3 लोगों की जान चली गई। बहरहाल, अबतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हेलीकॉप्टर सरकारी था या प्राइवेट। यह हादसा सुबह करीब 7 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। आशंका है कि यह घटना घने कोहरे के कारण हुई है, लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पुणे के बावधान में हुआ हादसा
इस हादसे को लेकर पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट के करीब हेलीकॉप्टर एक पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि हेलीकॉप्टर किसका था। चूंकि, क्रैश के बाद घटनास्थल पर आग की लपटें उठ रही हैं। यह घटना पुणे के बावधान के पास हुई है। सूत्रों के मुताबिक, इस हेलीकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ क्लब के हेलीपैड से उड़ान भरी थी।हेलीकॉप्टर में सवार थे 3 लोग
घटना के वक्त हेलीकॉप्टर में 3 लोग सवार थे, जिनकी इस  दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। मृतकों में पायलट परमजीत सिंह, जीके पिल्लई और एक इंजीनियर प्रीतम भारद्वाज शामिल हैं। पुलिस के अनुसार,  प्रारंभिक जानकारी के हिसाब से यह हेलीकॉप्टर पुणे की हेरिटेज एविएशन का था।

Tags - Pune Helicopter crash Investigation 3 people died National News National News Update