द फॉलोअप डेस्क
तृणमूल कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। पार्टी ने प बंगाल में होने वाले उपचुनावों के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री पर चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस बाबत टीएमसी के अध्यक्ष सुब्रत बक्शी ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को एक पत्र भेजकर इस मुद्दे की जानकारी दी है। बक्शी के अनुसार, शाह ने पेत्रापोल कार्यक्रम में अपने आधिकारिक संबोधन के दौरान टीएमसी और पार्टी की अध्यक्ष ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की।
क्या कहा है टीएमसी ने
बक्शी ने अपने पत्र में लिखा, "शाह ने 2026 में परिवर्तन पर जोर देते हुए जो भी कहा वह कार्यक्रम से कहीं भी जुड़ा हुआ नहीं था। इससे स्पष्ट होता है कि गृहमंत्री का इरादा आधिकारिक आयोजनों और चुनावी कार्यों के बीच की सीमा को बनाए रखने में नहीं है।" रविवार को एक केंद्रीय कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध प्रवासियों का घुसपैठ टीएमसी सरकार द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। शाह ने कहा, "जब सरकार द्वारा घुसपैठ का समर्थन किया जाता है, तो यह देशभर में शांति को बाधित करता है। बंगाल में घुसपैठ को खत्म करने का एकमात्र तरीका टीएमसी सरकार को 2026 में उखाड़ फेंकना है।"
बता दें कि चुनाव आयोग ने प बंगाल में 13 नवंबर को 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की घोषणा की है। इसके नतीजे 23 नवंबर को आयेंगे। आचार संहिता की घोषणा 15 अक्टूबर से प्रभावी हो गई थी। बक्शी ने पत्र में आगे कहा है, "यह स्पष्ट रूप से आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है, जिसका उद्देश्य एक निष्पक्ष और अप्रतिभाशाली चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। ऐसे में आपसे अनुरोध है कि तुरंत शाह को इस घटना के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करें।"