logo

TRF ने पहलगाम हमले से पल्ला झाड़ा, कहा- हम इस घटना में शामिल नहीं थे

TRF.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीयों की जान जाने के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया था। शुरुआत में इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, लेकिन भारत सरकार की सख्त कार्रवाई और दबाव के बाद अब TRF ने यू-टर्न लेते हुए इस हमले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार कर दिया है। TRF की ओर से एक नया बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म को हैक कर हमले की जिम्मेदारी वाला संदेश डाला गया था। संगठन ने कहा कि वह पहलगाम की घटना में शामिल नहीं है और इसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराना गलत है।

इससे पहले लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी कमांडर सैफुल्लाह कसूरी का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने इस आतंकी घटना से खुद को अलग बताया था। अब TRF ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए भारतीय एजेंसियों पर साजिश रचने का आरोप लगाया है और मामले की जांच कराने की बात कही है। भारत सरकार की ओर से हमले के बाद जिस तरह कड़े कदम उठाए गए हैं, उससे पाकिस्तान सहित आतंकी संगठनों में घबराहट का माहौल है। TRF का पलटी मारना भी इसी दबाव का नतीजा माना जा रहा है।