logo

UP : फोम फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोग जिंदा जले, 2 लोगों की हुई गिरफ्तारी

up8.jpg

द फॉलोअप डेस्क
कानपुर देहात के रनिया क्षेत्र में स्थित एक फोम के गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार देर रात आग लग गई, जिसमें झुलस कर 6 लोगों की जान चली गई। हादसे के वक्त फैक्ट्री में 15 कर्मचारी मौजूद थे। घटनास्थल पर ही 3 लोगों ने दम तोड़ दिया था, जबकि 2 लोगों ने लखनऊ और 1 व्यक्ति ने कानपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ा । प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि एक मशीन से चिंगारी निकलने के कारण अचानक आग भड़क गई और हादसा हो गया। अबतक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। आग लगने की सूचना मिलते दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जांच में पाया गया कि फैक्ट्री बिना अग्निशमन प्रमाणपत्र के चल रही थी।

 
दो लोगों की हुई गिरफ्तारी – SP BBGTS मूर्ति 
इस हादसे पर कानपुर SP BBGTS मूर्ति ने बयान दिया है कि - कानपुर के रनिया थाना अंतर्गत एक फोम फैक्ट्री में शनिवार को आग लगी थी। इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों से संपर्क कर उनका पूरा सहयोग किया जा रहा है। फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है। दमकल विभाग की तहरीर के अनुसार घटना पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में अबतक दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

Tags - UP Fire accident six died foam factory fire two arrested National News