द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां रील बनाते वक्त एक 20 वर्षीय युवक का सिर उसके धड़ से अलग हो गया, इससे युवक की मौत हो गई। आपको बता दें, यह दर्दनाक हादसा रील के चक्कर में हुआ। हादसे के बाद मृत युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान 20 वर्षीय आसिफ के रूप में की गई है, जो सर्राफा बाजार में एक ज्वेलर्स की दुकान पर काम करता था। वह आबाद नगर थाना के ताजनगंज निवासी सलीम का बेटा है।बैलेंस बिगड़ने से हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के समय युवक स्लो मोशन में एक गाने पर डांस करते हुए रील बना रहा था। इसी दौरान गैलरी में लगे लोहे के जाल को ऊपर उठाते वक्त उसका बैलेंस बिगड़ गया। इससे युवक नीचे गिरा और उसका सिर शरीर से अलग हो गया। गर्दन कटते ही युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वीडियो हुआ वायरल
बता दें, इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस 35 सेकेंड के वायरल वीडियो में आप 5 युवक को देख सकते हैं। इनमें 2 युवक जमीन पर बैठे हुए हैं, जबकि 1 युवक दुकान का शटर खोलने की तैयारी कर रहा है। वहीं, 1 अन्य युवक खड़े होकर डांस करता बजर आ रहा है।रील के कारण गई जान
इस हादसे में मृत युवक की जान रील बनाने के कारण गई। युवक रील बनवाते समय डांस करते हुए स्लो मोशन में आता है। तभी अचानक वह नीचे लोहे के जाल को उठाता है, लेकिन बैलेंस बिगड़ने से वह नीचे गिर जाता है। ऐसे में सभी उसे बचाने के लिए दौड़ते हैं। बहरहाल, तब तक जाल में फंसकर युवक का सिर शरीर से अलग हो चुका होता है। इस कारण उसका शव चौथी मंजिल से तीसरी मंजिल पर अलग-अलग हो कर गिर जाता है। घटना के बाद पूरे फ्लोर पर खून बिखर गया था। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गये।