द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश में छात्रों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी है। इस बीच तीसरे दिन भी UPPSC के चेयरमैन संजय श्रीनेत की ओर से कोई जवाब नहीं आने के बाद छात्रों ने प्रयागराज में स्थित UPPSC ऑफिस के बाहर चेयरमैन के लापता होने पोस्टर लगा दिए हैं। पोस्टर में अध्यक्ष को खोजकर लाने वाले को बतौर इनाम 50 रुपये देने की बात कही गई है। बता दें कि प्रयागराज में हजारों युवा पुलिस की पिटाई के बाद भी UPPSC गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षा एक ही दिन एक ही शिफ्ट में कराई जाए। इस बीच छात्रों ने नारा दिया कि ना हटेंगे ना बटेंगे। एक अन्य खबर के मुताबिक इलाहाबाद में हुए UPPSC के छत्रों ने शिफ्ट परीक्षा पर रोक लगा दी है। धरना प्रदर्शन किया और कहा कि सरकार को उनकी बात जरूर सुनना चाहिए।
ताजा खबर के मुताबिक प्रयागराज में हजारों छात्रों ने लोक सेवा आयोग का घेराव कर रखा है। उनकी मांग है कि UPPSC की परीक्षा दो दिन नहीं बल्कि एक दिन में कराई जाए। क्योंकि दो दिन परीक्षा कराए जाने से नॉर्मलाइजेशन का खेल होगा, जिससे छात्रों को बड़ा नुकसान होगा। इससे गड़बड़ी आशंका बढ़ जाती है। बता दें कि यूपी पीसीएस की प्री परीक्षा पहले भी दो बार टाली जा चुकी है। छात्रों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश का लोकसेवा आयोग बगैर भ्रष्टाचार, नकल और पेपरलीक के कोई भी परीक्षा सम्पन्न नहीं करा सकता। कहा कि शिक्षा विरोधी भाजपा देश के छात्रों-युवाओं के साथ लगातार छल कर रही है।
इधर, अभ्यर्थियों द्वारा UPPSC को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "प्रयागराज में जो युवा नौकरी मांगने आए उन पर ये लाठी चलवा रहे हैं। वे अपनी पढ़ाई के लिए आंदोलन कर रहे हैं सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है इस बात की उन्हें चिंता भी नहीं है। अभ्यर्थियों की मांग जायज़ है।"