द फॉलोअप डेस्क
बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर को शराब तस्करी के आरोप में किया गिरफ्तार . उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक बड़ी कार्रवाई में बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सब इंस्पेक्टर रवि किशन पराशर को बलिया शहर कोतवाली पुलिस ने यमुना बांध चाबी घाट के पास से गिरफ्तार किया, जब वह अपनी कार में भारी मात्रा में अवैध शराब और बियर लेकर जा रहे थे। बलिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि आरोपी के पास से 121.60 लीटर शराब बरामद हुई है। उन्होंने कहा की बिहार में शराबबंदी के बाद से तस्करी की घटनाएं बढ़ गई हैं और तस्कर नए-नए तरीके निकालते हैं।
इस मामले में आरोपी उपनिरीक्षक के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। यह घटना शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की जारी कारवाई का हिस्सा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि कानून के रक्षक भी अगर अपराध में शामिल पाए जाते हैं तो उन्हें भी सजा मिलेगी।