द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आज यानी 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। बता दें कि इस बार के चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और 29 अन्य दल भी चुनावी मैदान में हैं। कुल 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 96 महिलाएं भी शामिल हैं।
मोबाइल ऐप से पता करें पोलिंग स्टेशन
बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने वोटरों के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई हैं। इसी कड़ी में एक नया मोबाइल ऐप 'दिल्ली इलेक्शन' लॉन्च किया गया है, जिसमें वोटर्स विधानसभा के हिसाब से पोलिंग स्टेशन का पता और नैविगेशन की सुविधा पा सकते हैं। इसके साथ ही चुनाव आयोग के कर्मी घर-घर पर्चियां भी पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा DLAI-2025 नामक एक क्यू मैनेजमेंट ऐप भी जारी किया गया है, जहां आप अपने इलाके के मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और वहां की भीड़ का अनुमान भी लगा सकते हैं।
पोस्टल बैलेट से डाले जा चुके हैं वोट
दिल्ली चुनाव की प्रक्रिया बीते पखवाड़े से चल रही है। अब तक पोस्टल बैलट के माध्यम से 15 हजार से अधिक वोट डाले जा चुके हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 85 साल से ऊपर के बुजुर्गों और दिव्यांग वोटरों के लिए घर से वोट देने की सुविधा भी प्रदान की है।
1.56 करोड़ से अधिक वोटर्स करेंगे मतदान
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार 1.56 करोड़ से अधिक वोटर्स अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 72.36 लाख महिला वोटर्स शामिल हैं। पिछले चुनावों की तुलना में इस बार महिला वोटर्स की भागीदारी में इजाफा हुआ है और वे पुरुष वोटर्स के बराबर भागीदारी निभा रही हैं। इसके अलावा, 30 विधानसभा क्षेत्रों में महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से ज्यादा है, जो इस बार के चुनाव को एक अहम मोड़ पर ले जाता है।