logo

हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोटिंग और 4 अक्टूबर को मतगणना, जम्मू-कश्मीर में इस दिन मतदान 

RAHUL22.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

भारत चुनाव आयोग ने आज हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। आयोग ने कहा है कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोटिंग और 4 अक्टूबर को मतगणना होगी। बता दें कि हरियाणा में कुल 2.01 करोड़ मतदाता हैं। इस चुनाव में 20,629 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इसके साथ ही आयोग ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में 3 फेज में वोटिंग होगी। प्रथम चरण 18 सितंबर को, दूसरा चरण 25 सितंबर को, तीसरा चरण 1 अक्टूबर को और वोटों की गिनती हरियाणा के साथ ही यानी 4 अक्टूबर को होगी। 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में पार्टियों ने एक और अनुरोध किया था कि उनके जो उम्मीदवार हैं, और पार्टी के पदाधिकारी हैं उन सभी को बराबर सुरक्षा मिले ऐसा ना हो किसी को कम सुरक्षा मिले। हमने इसे लेकर दिशा निर्देश दे दिए हैं कि सभी उम्मीदवारों को सुरक्षा मिले।" उन्होंने आगे कहा,  "जम्मू-कश्मीर में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 74 जनरल, 9 ST और 7 SC हैं... मतदाताओं की संख्या कुल 87.09 लाख हैं जिसमें 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता होंगे। जम्मू-कश्मीर में युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख है।"

Tags - Assembly electionsvotingNational News