logo

UP Election : यूपी के नौ जिलों की इन 56 सीटों पर 14 फरवरी को होगा मतदान, जानिये हवा किधर

up_election.jpg

लखनऊ:

यूं तो देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन चर्चा यूपी के चुनाव की अधिक है। क्योंकि बक़ौल एक चर्चित मुहावरा यूपी से होकर जाता है दिल्ली का रास्ता। 10 फरवरी को पहले चरण्हां के तहत के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट पड़े थे। इस पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा और मथुरा जिले शामिल रहे थे। वोटिग के बाद अनुमान लगाया जा रहा कि पश्चिम यूपी की इन सीटों पर भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन के बीच कांटों की टक्कर रही। राजनीतिक पंडित सपा-रालोद गठबंधन को अधिक सीटें जीतने की बात कह रहे हैं। यह भी कहा जाता है कि यहीं से चली हवा समूचे राज्य के चुनाव पर पड़ती है। अब दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होना है। शनिवार शाम प्रचार थम गया। 

 

पश्चिमी यूपी और रूहेलखंड की सीटें

दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी और रूहेलखंड की 56 विधान सभा सीटें शामिल हैं। पर सोमवार 14 फरवरी को मतदान होगा। इनमें से सात सुरक्षित सीटें हैं। इन नौ जिलों में बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, सहारनपुर और सम्भल शामिल है। इनमें अधिकतर जिले में दलित और मुस्लिम वोटर हैं। अब कल ऊंट किस करवट लेता है, 14 फरवरी की शाम हीे अनुमान लगाया जा सकेगा। सपा-रालोद और भाजपा के अलावा बसपा, एआईएमआईएम और कांग्रेस की भी अनदेखी नहीं की जा सकती है।

 

इन सीटों पर होगी वोटिंग

दूसरे चरण में  सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर में संपन्न होगा. इस दौरान 56 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण में बेहत, नाकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनीहारन (SC), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (SC), बरहापुर, धामपुर, नेहतौर (SC), बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांत, ठाकुरवाड़ा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंडार्की, बिल्लारी, चंदौसी (SC), अस्मौली, संभल, सौर, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक (SC), धनौरा (SC), नौगांव सदात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली (SC), सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, डाटागंज, बाहेरी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर (SC), बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, अनोला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पोवायन (SC), शाहजहांपुर, ददरौल सीटों पर वोटिंग होगी।