logo

दिल्ली की IAS कोचिंग में जलभराव, 3 छात्रों की मौत

delhi_waterlogging.jpg

द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव के कारण 3 स्टूडेंट की डूबने से मौत हो गई। जबकि 14 को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि शाम 7 बजे सूचना मिलने के बाद NDRF को बुलाया गया। 


2-3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम 7 बजे लाइब्रेरी बंद हो रही थी, उसी समय स्टूडेंट बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान बहुत तेज प्रेशर से पानी अंदर आने लगा। लाइब्रेरी से निकलने का 1 ही गेट है। बेसमेंट से निकलने के लिए भी 1 ही सीढ़ी है। चश्मदीद स्टूडेंट ने बताया कि जब तक हम लाइब्रेरी खाली करते, तब तक पानी घुटनों तक भर चुका था। बहाव इतना तेज था कि सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल हो रहा था। महज 2-3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया था। बच्चे बेंच पर खड़े हुए थे।

Tags - DelhiDelhi newsDelhi IAS Coaching WaterloggingStudents' deathIAS Coaching Institute Heavy RainfallFlooding