द फॉलोअप डेस्क
नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही बिहार EOU की टीम पर सभी की निगाहें टिकीं है। इओयू के वरीय अधिकारी आज शिक्षा मंत्रालय के साथ बैठक करने वाले हैं। इस दौरान EOU की टीम अपनी जांच की विस्तृत रिपोर्ट सौपेंगे। बता दें कि अबतक इस मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। इनमें चार परीक्षार्थी समेत सेटर सिकंदर यादवेंदु, अमित आनंद और नीतीश कुमार का बयान भी शामिल है, जिन्होंने प्रश्न पत्र व उसका उत्तर प्राप्त कर परीक्षार्थियों को रटाने का काम किया था।
क्या कुछ है EOU की रिपोर्ट में...
बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पेपर लीक मामले में जले हुए प्रश्न पत्र, ओएमआर शीट, कुछ बुकलेट नंबर, उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड और कुछ कागजात जब्त किए हैं। 5 मई को नीट परीक्षा के दिन सिंकदर यादवेंदु कई एडमिट कार्ड के साथ पटना पुलिस के हाथों पकड़ा गया था। ईओयू के समक्ष कुछ अभ्यर्थी प्रस्तुत हुए थे। इसमें कुछ अभ्यर्थियों ने अपने कबूलनामे में साफ कहा है कि एग्जाम के एक दिन पहले पेपर मिला था और एक जगह उन्हें रखकर उत्तर रटवाया गया था। जो प्रश्न रटवाए गए थे वही परीक्षा में आए थे। इस कबूलनामे को दिल्ली में अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया जा सकता है। इओयू ने अपनी रिपोर्ट में एनटीए द्वारा अब तक सही प्रश्न पत्र उपलब्ध नहीं कराने की जानकारी से भी शिक्षा मंत्रालय को अवगत कराया है।