द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी की पिटाई से आहत होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उखसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मृतक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के बाईखेड़ा गांव का रहने वाला 30 वर्षीय शीशपाल के रूप में हुई है। वह पंजाब में अपने बड़े भाई के साथ मजदूरी करता था। 5 दिन पहले वह गांव लौटा था। रविवार तड़के उसका शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
मृतक के भाई हरकेश ने आरोप लगाया कि शीशपाल की पत्नी संतोष का गांव के प्रधान के बेटे राजेंद्र से प्रेम प्रसंग था। कई बार समझाने के बावजूद वह नहीं मानी। रविवार सुबह करीब 9 बजे संतोष, राजेंद्र और बुद्धन ने शीशपाल से मारपीट की थी। इससे वह तनाव में आ गया और उसने फांसी लगा ली। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी संतोष, राजेंद्र और बुद्धन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।