द फॉलोअप डेस्क
ATM से मुफ्त निकासी की सीमा समाप्त होने के बाद, 1 मई से प्रति लेन-देन 23 रुपये का शुल्क लगाया जाएगा। आरबीआई ने शुक्रवार को बैंकों को यह शुल्क 2 रुपये बढ़ाकर 23 रुपये करने की अनुमति दी है। यह शुल्क तब लागू होगा जब ग्राहक अपनी मासिक निःशुल्क निकासी सीमा पार कर लेंगे। ग्राहकों को अपने बैंक के ATM से हर महीने पांच निःशुल्क लेन-देन (वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों) की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, वे अन्य बैंकों के ATM से भी मुफ्त लेन-देन कर सकते हैं। महानगरों में यह सीमा तीन निःशुल्क लेन-देन और अन्य क्षेत्रों में पांच निःशुल्क लेन-देन तक सीमित रहेगी।