logo

शादी के 7 साल तक मां नहीं बन सकी तो महिला ने उठाया ये खौफनाक कदम, जानिये पूरा मामला 

bachha_02.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

दिल्ली, दक्षिण पश्चिम जिले की पुलिस ने सफदरजंग अस्पताल से चोरी हुए चार महीने के बच्चे को सुरक्षित बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला नीतू को गिरफ्तार कर लिया, जो अंबेडकर कॉलोनी, अलीपुर गांव की रहने वाली है। नीतू ने 7 साल तक संतान न होने के बाद अस्पताल से बच्चे को चुराने की योजना बनाई थी।
पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, 29 जनवरी को मधुबनी, बिहार की एक महिला ने सफदरजंग अस्पताल के पुलिस चौकी में अपने बच्चे के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि वह अपने पति और बच्चे के साथ सफदरजंग अस्पताल इलाज के लिए आई थी और वेटिंग हॉल में रुकी थी, जहां उसकी मुलाकात एक अन्य महिला से हुई थी।


ये है पूरा मामला
29 जनवरी को सुबह करीब 10:15 बजे महिला अपने बच्चे के लिए दूध लेने के लिए उस महिला के साथ अस्पताल के गेट नंबर एक पर गई थी। दूध लेने के दौरान उसने महिला को अपने बच्चे को सौंपा, लेकिन जब वह 10 मिनट बाद लौट कर आई, तो वह महिला और बच्चा दोनों गायब थे। महिला ने काफी तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।
मेट्रो टिकट से मिले अहम संकेत
शिकायत मिलने के बाद सफदरजंग थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। वेटिंग रूम में आरोपी महिला का बैग मिला, जिसमें मेट्रो के तीन और डीटीसी के पांच टिकट थे। मेट्रो के टिकट जहांगीर पुरी से एम्स और एम्स से जहांगीर पुरी के थे। पुलिस ने जहांगीर पुरी मेट्रो स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें 22 जनवरी को महिला जहांगीर पुरी से एम्स की तरफ जाती दिखी।
सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने पाया कि महिला करीब 11 बजे एक ऑटो में बच्चे के साथ अरबिंदो मार्ग से रिंग रोड होते हुए धौला कुआं की ओर जा रही थी। पुलिस ने ऑटो चालक से पूछताछ की और 20 से अधिक चालकों से जानकारी ली। आखिरकार, ऑटो चालक का पता चला, जिसने बताया कि उसने महिला को बच्चे के साथ भीम राव अंबेडकर अस्पताल के गेट नंबर एक के पास छोड़ा था।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest