logo

लोकतंत्र का मजाक : चुनाव जीता महिलाओं ने, गोपनीयता की शपथ ली पतियों ने; यहां हुई धांधली 

chha007.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के परसवारा पंचायत में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां निर्वाचित महिला पंचों की जगह उनके पतियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। 3 मार्च को ग्राम पंचायतों के नव-निर्वाचित पंचों और सरपंचों के शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। परसवारा पंचायत में कुल 12 पंचों को शपथ लेनी थी, जिनमें 6 महिला पंच भी शामिल थीं। लेकिन वायरल वीडियो में यह देखा गया कि शपथग्रहण में केवल उनके पति उपस्थित थे और वही शपथ लेते नजर आए।


प्रशासन का रुख
मामला सामने आने के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारीक ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पंचायतों में इस तरह का शपथग्रहण प्रावधानों के विरुद्ध है और इस संबंध में कलेक्टर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। कबीरधाम जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पंचायत सचिव की लापरवाही सामने आई, जिसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ आरोप पत्र जारी किया गया है।


पंचायत सचिव और सरपंच का पक्ष
निलंबित पंचायत सचिव रणवीर सिंह ठाकुर ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया है और कहा कि उन्होंने पंचों के पतियों को शपथ नहीं दिलाई। वहीं, परसवारा पंचायत के सरपंच रतन चंद्रवंशी ने इसे महिला अधिकारों का उल्लंघन मानते हुए कहा कि महिला पंचों का शपथग्रहण अब 8 मार्च को किया जाएगा। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पंचायतों में महिलाओं की वास्तविक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष कमेटी बनाई गई थी, जिसने हाल ही में अपनी रिपोर्ट सौंपी है। इस मामले ने पंचायतों में महिलाओं की भूमिका और उनकी स्वतंत्र पहचान को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना महिला सशक्तिकरण के प्रयासों पर भी एक गहरी चोट की तरह देखी जा रही है।


 

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News