logo

पानी टंकी की सफाई के लिए नीचे उतरे 5 मजदूरों की दम घुटने से गयी जान, यहां हुआ दर्दनाक हादसा 

deathhh.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

पानी टंकी की सफाई के लिए इसके अंदर गये 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी है। मुंबई के नागपाड़ा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की पानी की टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से पांच सफाई कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा आज दोपहर करीब 1:30 बजे बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में हुआ, जो मिंट रोड स्थित गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास है। घटना के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और सभी मजदूरों को बचाकर पास के सर जे.जे. अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) और मुंबई पुलिस ने पांचों कर्मचारियों की मौत की पुष्टि की है। इस हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है, और प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।

 

 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest