द फॉलोअप डेस्क
अहमदाबाद में कल, रविवार को होने वाले वल्ड कप फाइनल मैच को बाधित करने की धमकी मिली है। धमकी कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर दी है। बता दें कि कुछ दिन पहले हुए निज्जर हत्याकांड के बाद कनाडा के खालिस्तानी समर्थक भारत को कई बार धमकी दे चुके हैं। पन्नू सिख फॉर जस्टिस नाम के खालिस्तानी संगठन का मुखिया है। इस संगठन को भारत ने पहले ही प्रतिबंधित कर रखा है। वहीं, आतंकी गतिविधियों को लेकर पन्नू के खिलाफ भारत में सितंबर महीने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।
पन्नू ने क्या कहा है वीडियो में
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में खालिस्तान समर्थक पन्नू ने कहा है कि वो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेड़ियम में होने वाले वल्ड कप के फाइनल मैच को किसी भी शर्त पर नहीं होने देगा। कल रविवार को ये मैच भारत औऱ आस्ट्रेलिया के बीच होना है। पन्नू ने जारी वीडियो क्लिप में 1984 के सिख विरोधी दंगे और 2002 में गुजरात में हुए हिंदू-मुस्लिम दंगों का भी जिक्र किया है। पन्नू ने वीडियो में सिख औऱ मुस्लिम समाज को भड़काने वाला संदेश दिया है। पन्नू ने भारत को इस तरह की धमकी पहली बार नहीं दी है। इससे पहले भी वो इजरायल-हमास युद्ध में भारत के स्टैंड को लेकर धमकी दे चुका है।
मोदी को दी ये सलाह
खबर है कि कनाडा में खालिस्तानी समर्थक आतंकवादियों को वहां की टूडो जस्टिन सरकार से मदद मिलती है। भारत कई बार कनाडा के इस रुख की आलोचना कर चुका है। संयुक्त राष्ट्र संघ की कई बैठकों में भारत ने कनाडा के इस कृत्य को बहस का मुद्दा बनाया है। लेकिन कनाडा की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। पन्नू ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को नसीहत देते हुए कहा है कि उनको इजरायल-हमास युद्ध से सीख लेने की जरूरत है। कहा है कि आने वाले समय में इसी तरह का एक युद्ध भारत में भी छिड़ सकता है। भारतीय सरकार को उनके खालिस्तानी राज्य की मांग पर गंभीरता से विचार करना चाहिये।