द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। सीएम योगी ने कहा है कि खाने-पीने की वस्तुओं में गंदी चीजें मिलाने वालों पर सख्त एक्शन होगा। इसके साथ ही सीएम योगी ने आदेश दिया है कि खान-पान की दुकानों पर संचालक, प्रोपराइटर, मैनेजर आदि का नाम और पता प्रमुखता से डिस्प्ले किया जाना चाहिए। इसके अलावा ढाबों और रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी कर दिया है।
CCTV लगाना होगा जरूरी
मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें उन्होंने ये दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने ढाबे, होटलों, रेस्टोरेंट आदि खान-पान की दुकानों में CCTV की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही न केवल ग्राहकों के बैठने के स्थान पर बल्कि दुकान के अन्य हिस्सों को भी CCTV से कवर रखने का निर्देश दिया है। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में आवश्यकतानुसार संशोधन भी किया जाए।