logo

SBI की यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम के लिए कर सकते हैं आवेदन, जानिए क्या है खास 

768i7.jpg

द फॉलोअप डेस्क
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने युवाओं के लिए "यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप" प्रोग्राम के 13वें बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह फेलोशिप युवाओं को ग्रामीण भारत में परिवर्तन लाने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करती है। SBI फाउंडेशन, जो कि बैंक के CSR शाखा के रूप में कार्य करती है, इस प्रोग्राम को संचालित कर रही है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट [youthforindia.org/register](https://youthforindia.org/register) पर जा सकते हैं। कौन कर सकता है आवेदन
बता दें कि इस फेलोशिप के लिए भारतीय युवा, भारतीय मूल के विदेशी नागरिक और भूटान एवं नेपाल के नागरिक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक की उम्र 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 13 महीने की अवधि में ग्रामीण समुदायों और प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम करना होगा।क्या होगी चयन प्रक्रिया
मिली जानकारी के अनुसार, आवेदन के दौरान उम्मीदवारों से व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव और जीवन के व्यक्तिगत अनुभवों के बारे में सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एक साक्षात्कार के माध्यम से उनकी उपयुक्तता का मूल्यांकन किया जाएगा। फिर ऑनलाइन आकलन और साक्षात्कार के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को एक प्रस्ताव पत्र मिलेगा और उन्हें तय समय सीमा में अपनी स्वीकृति की पुष्टि करनी होगी।

जानकारी हो कि "यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप" अब तक 640 से अधिक पूर्व छात्रों के नेटवर्क के साथ भारत के 20 राज्यों में 250 से ज्यादा गांवों में 1,50,000 से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित कर चुकी है। इस प्रोग्राम के जरिए लाखों युवाओं ने ग्रामीण विकास में अहम योगदान दिया है।

Tags - SBI Fellowship Youth for India Fellowship Fellowship Program National News Latest News Breaking News