logo

तो क्या अब नेपाल से बिहार आ रही है शराब! सीमा पर पकड़ा गया एक तस्कर

NEPAL.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार में शराबबंदी लागू है। लेकिन शराब के शौकीनों को पड़ोसी राज्यों से शराब मिलने की खबर प्राय: मिलती रहती है। इसे लेकर बिहार पुलिस चौकस भी है। आये दिन शराब के साथ तस्करों की गिरफ्तारी होती रहती है। अब ताजा मामले में भारत-नेपाल सीमा पर एक शराब तस्कर को पकड़ा गया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से 60 बोतल नेपाली शराब और डेढ़ किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। गिरफ्तार युवक रुपेश चौधरी बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मझौरा गांव का रहने वाला है। बासोपट्टी भारत-नेपला सीमा से बहुत दूर नहीं है। इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि अब नेपाल से भी शराब बिहार भेजी जा रही है। रूपेश की गिरफ्तारी को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है। 

ऐसे पकड़ा गया आरोपी युवक 
आरोपी युवक रूपश चौधरी को भारत-नेपाल सीमा की जानकीनगर चौकी के पास पकड़ा गया है। सशस्त्र सीमा बल के जवानों को ये कामयाबी मिली है। मिली खबर के मुताबिक नेपाल से शराब तस्करी की गुप्त सूचना कार्यवाहक कमांडेट संतोष कुमार निमोरिया को किसी ने दी थी। इस सूचना के आधार पर जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रूपेश को पकड़ा। फिलहाल, आरोपी रूपेश से बासोपट्टी थाना की पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि तस्करी का सारा सामान रूपेश एक बाइक से भारतीय सीमा के अंदर लाने का प्रयास कर रहा था। इसी समय वो सीमा बल के जवानों के हाथ पड़ गया। 

 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N