द फॉलोअप टीम, गढ़वा
रविवार की सुबह यात्रियों से भरी एक छोटी बस मेराल थाना क्षेत्र के NH-75 स्थित लादाग गांव के सड़क पर पलट गई। इस हादसे में बस सवार 15 लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। पुछ-ताछ में पता चला की इनमें से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इन्हें रिम्स रेफर किया गया है। छान बिन में जुटी पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह ड्राइवर द्वारा तेज रफ्तार में बस को चलाना माना जा रहा है। बस के अलगे टायर का पट्टा टूटा और वो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे यात्री शेड से टकराई, इसके बाद पलट गई।
घायलों की हुई पहचान
इस घटना में घायलों में खरौंधी थाना क्षेत्र के तोरेलावा गांव निवासी अशोक मेहता (40), शिव कुमार पासवान (50), उत्तर प्रदेश के कौन मंडरा गांव निवासी सकेंद्र बिहार (40), अखिलेश कुमार (20), महेंद्र बियार (55), नीमलेस उरांव (24), सोमनाथ उरांंव (25), धुरकी थाना क्षेत्र के धुरकी गांव निवासी सुमित्रा देवी (70), अभय कुमार (15), अखिलेश राम (25), रूपा देवी (23), बंशीधर नगर के सीताराम जायसवाल (65), शैल देवी (60), मनोज कुमार (48) जबकि पलामू जिला के मेदनीनगर थाना क्षेत्र के पन्नालाल जयसवाल की पत्नी गीता देवी (55) शामिल है