logo

धनबाद का सेंट्रल हॉस्पिटल आधुनिक उपकरण और सुविधाओं से होगा लैस, मरीजों को मिलेगी सुविधा

1707news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद 
सेंट्रल हॉस्पिटल के पुनर्निर्मित कोविड-19 अस्पताल में 12 अक्टूबर से इलाज शुरू हो जाएगा। कोविड हॉस्पिटल में गंभीर मरीजों के लिए 30 बेड का आइसीयू सेंटर भी बनाया गया है। 

डीसी ने की समीक्षा बैठक
बता दें कि इस अस्पताल में सभी तरह के आधुनिक उपकरण और सुविधाएं रहेंगी। कोविड-19 अस्पताल को चालू करने को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष सह डीसी उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में बीसीसीएल प्रबंधन, प्रशासनिक अधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई।

डीसी ने कहा-मरीजों को मिलेगी सारी सुविधाएं
डीसी ने कहा कि 100 बेड के कोविड-19 अस्पताल में 30 बेड का आधुनिक आइसीयू सेंटर भी बनाया गया है। पीएमसीएच कैथ लैब आइसीयू सेंटर की तरह इसमें भी मरीजों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। बैठक में पुनर्निर्मित कोविड-19 अस्पताल के लिए मेडिकल इक्विपमेंट, मानवबल सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।