logo

बारहवीं कंपार्टमेंटल पास विद्यार्थियों के लिए खुलेगा चांसलर पोर्टल

3272news.jpg
द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर 
कोल्हान विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए एक बार फिर से चांसलर पोर्टल खोला जाएगा। लेकिन इस बार जैक द्वारा बारहवीं कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद ही खोला जाएगा। इस दौरान सामान्य छात्रों को नामांकन की अनुमति नहीं होगी। केवल बारहवीं कंपार्टमेंटल पास विद्यार्थियों के लिए ही पोर्टल खोला जाएगा। छात्र केवल उन विषयों में ही नामांकन ले सकेंगे, जिन विषयों में सीटें खाली होंगी। 

ये भी पढ़ें......

चौथी बार खुलेगा चांसलर पोर्टल
बता दें कि कोल्हान विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए पोर्टल को तीन बार खोला जा चुका है। यह चौथा मौका होगा, जब चांसलर पोर्टल को खोला जाएगा। बारहवीं कंपार्टमेंटल पास विद्यार्थियों के लिए ही पोर्टल खोला जाएगा।। हालांकि अबतक जैक द्वारा दसवीं और बारहवीं कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।