logo

दीपक प्रकाश ने कहा- जन भावनाओं और छठ पूजा समितियों के आगे झुकी सरकार,

2581news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
छठ पूजा पर हेमन्त सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश में हुए परिवर्तन को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि यह जनभावना की जीत है। लोक आस्था के महापर्व के श्रद्धालुओं की जीत है। उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण और वोटबैंक की राजनीति के खिलाफ जीत है। हेमन्त सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जीत है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा समिति, सनातन धर्म संगठन, सामाजिक संगठन ने हेमन्त सरकार के जनविरोधी फैसले के खिलाफ चढ़-बढ़ कर हिस्सा लिया, भाजपा उन सभी संगठनों के प्रति आभार प्रकट  करती है। 
'जनविरोधी फैसले लेने से सरकार परहेज करे' 

उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार जनविरोधी नीतियां थोपने में लगी हुई है, किन्तु जनविरोध के बाद सरकार को फैसला वापस लेने के लिए बाध्य होना पड़ा। भाजपा आम जन के लिए एक सशक्त विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए सरकार के काले फैसलों के विरोध करते आई है और भविष्य में भी करेगी। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान भी सरकार ने मूर्ति की साइज पर अपनी थोथी दलील देते हुए बैन कर दिया। कोरोना काल में 1 लाख का फाइन सरकार की नीतियों पर सवाल उठाता है। राज्य की सरकार दिशाविहीन सरकार है, जिसमें नेतृत्व क्षमता का अभाव स्पष्ट दिख रहा है। सरकार को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि जनविरोधी फैसले लेने से सरकार को बचना चाहिए।