द फॉलोअप टीम, रांची
जनरल बॉगी में सफर करने वाले यात्रियों को भी अब कन्फर्म टिकट लेना होता है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि भीड़ कम हो। लेकिन लोगों को सही जानकारी नहीं मिली है इसलिए टूएस की बोगी सीट खाली चली जा रहीं है। यात्री दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल बॉगी का नाम टूएस किया गया है। रांची में वर्तमान में 22 मेल/एक्सप्रेस व 13 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें.......
इन ट्रेनों में लगी है टूएस बोगी
ट्रेन संख्या 02835 (हटिया-यशवंतपुर) 400 सीट, ट्रेन संख्या 02812 (हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल) 400 सीट, 08609 (रांची-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक स्पेशल) 300 सीट, ट्रेन संख्या 02803 (रांची-हावड़ा) 200 सीट, ट्रेन संख्या 08624 (हटिया-इस्लामपुर) 400 सीट, 08626 (हटिया-पूर्णिया कोर्ट) 1030 सीट, 08619 (रांची-दुमका) में 310 सीटें हैं।