logo

शौच के लिए गए व्यक्ति को हाथी ने कुचल कर मार डाला

2098news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची : 
गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र में पोजे पहानटोली गांव के एक व्यक्ति को हाथी ने कुचलकर मार डाला। व्यक्ति का नाम इसहाक टोपनो था। ग्रामीणों ने जानकारी दी कि हाथी ने इसहाक को पहले सूंढ़ में लपेटकर जमीन पर पटका और फिर पैरों से कुचलकर मार डाला। बाद में जब ग्रामीणों ने शोर मचाया तो हाथी जंगल की तरफ भाग गया। इसहाक सुबह शौच के लिए गए थे, तभी झाड़ियों के पीछे से हाथी अचानक सामने आ गया। 

तीन हाथी घूम रहे हैं जंगल में - 
ग्रामीणों ने बताया कि पास के जंगल में तीन हाथी घूम रहे हैं। उन्हें डर है कि हाथी कभी भी आकर ऐसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। हालांकि घटना की खबर मिलते ही कामडारा पुलिस और बसिया वन प्रमंडल के वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया। मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा देते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।

ये भी पढ़ें......