logo

रिम्स की पूर्व निदेशक मंजू गाड़ी हुई सेवानिवृत्त

2958news.jpg
द फोलोअप टीम, रांची : 
रिम्स की पूर्व निदेशक प्रो. डॉ. मंजू गाड़ी सोमवार को सेवानिवृत्त हो गईं। कई वर्षो की सेवा के बाद सोमवार को रिम्स में बतौर कर्मचारी उनका आखिरी दिन था। रिम्स के कई डॉक्टरों ने उन्हें विदाई दी। मंजू गाड़ी रिम्स की निदेशक रही हैं, इसके साथ ही उन्होंने बतौर डीन कई सालों तक कार्य किया। वे रिम्स के कई अन्य पदों पर भी रहीं। 

रिम्स निदेशक की उपस्थिति में हुई विदाई 
विदाई समारोह में रिम्स के निदेशक डॉ. विवेक कश्यप मौजूद थे। इसके अलावा डॉ. जेके मित्रा,  डॉ. आरजी बाखला, डॉ. हीरेन्द्र बिरुआ, डॉ. प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे। मंजू गाड़ी को रिम्स परिवार की तरफ से मेमेंटो गिफ्ट किया गया।