logo

झारखंड के 65000 पारा शिक्षकों की अनदेखी न करे सरकार, बंधु तिर्की ने सीएम को लिखा पत्र

4173news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखंड के 65000 पारा शिक्षकों की अनदेखी सरकार न करे। उनकी नौकरी स्थाहयी की जाए। इस संबंध में उन्होंरने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। जिसमें 
पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान की नियमावली लागू करने में आ रहे गतिरोध को जल्द से जल्द समाप्त करने का आग्रह किया गया है।

पारा टीचरों के सुझाव पर भी हो विचार
बंधु ने पत्र में लिखा है कि पिछले 17-18 वर्षों से सेवा के स्थायीकरण और वेतनमान के निमित्त पारा टीचर्स आंदोलनरत हैं। महागठबंधन में शामिल सभी दलों ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पारा शिक्षकों की मांगों को पूरी करने की बात कही थी। उनके स्थायीकरण और वेतनमान के निमित्त प्रस्तावित नियमावली 9 जून 2020 को हुई उच्च स्तरीय बैठक में हुए समझौते के अनुसार और एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों की ओर से दिए गए सुझाव पर भी विचार किया जाना चाहिए।