logo

हेमंत सोरेन की सरकार मुझे औऱ मेरे परिवार को जेल भेजने पर आमदा - निशिकांत दुबे

4269news.jpg
गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे और झामुमो के बीच ट्विटर वार जारी है। मंगलवार को जब पुलिस ने सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया तो निशिकांत दुबे ट्वीट कर झामुमो और सरकार ओर निशाना साधा और बीजेपी कार्यकर्ताओं से प्रतिकार करने का आग्रह किया। 

क्या लिखा है ट्वीट में 
सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा है कि  "भाजपा के कार्यकर्ताओं व गोड्डा लोकसभा के लोगों से आग्रह है कि आप शान्तिपूर्वक प्रतिकार करिए ।हेमंत जी की सरकार मुझे व मेरे परिवार को जेल भेजने पर आमादा है लेकिन यह खुद जेल जाएगा यह मेरा वादा है,व इसकी अस्थायी कुर्सी का भी अंत होगा,यदि रावण का घमंड नहीं रहा तो इसका भी नहीं रहेगा।" 



पहले से निशिकांत और झामुमो के बीच होता रहा है ट्विटर वार 
झारखण्ड की राजनीति में सांसद निशिकांत दुबे और झामुमो के बीच ट्विटर वार तभी से जारी है जब से निशिकांत दुबे ने कथित कलकत्ता की एक प्रॉपर्टी को लेकर ट्वीट किया था।   उसके बाद यह वार तब और तेज हो गया जब निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर मुंबई से जुड़े मामले को लेकर आरोप लगाया।