logo

झारखण्ड कैबिनेट की बैठक में 63 प्रस्तावों लगी मुहर, जानिए! कौन-कौन प्रस्ताव हुए पास

3558news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
झारखण्ड कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है. प्रोजेक्ट मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 63 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. सबसे अहम् प्रस्ताव कृषि विभाग का था. जिसमें राज्य के करीब 10 लाख किसानों के 50 हज़ार तक के ऋण माफ़ करने पर सरकार ने अंतिम मुहर लगाई है. इसके अलावे सरकार ने कुल 63 प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लगाई है. आइये आपको डिटेल से बताते हैं कि इसके अलावे किन-किन प्रस्तावों पर आज की कैबिनेट में मुहर लगी है. 

1. झासा के कुल 1517 पदों का पुनर्निर्धारण 1407 पद बचे

2. 1995 में जहरीली शराब से हुई मौत में मिली नौकरी को मिली मंजूरी, जमशेदपुर में हुई थी मौत

3. ग्रामीण विकास के तहत PMGSY  योजना के लिए संविदा पर नियुक्त  इंजीनियरों को अवधि विस्तार

4. बांध सुरक्षा दल को मंजूरी

5. लाह उत्पादन वृद्धि योजना को मंजूरी

6. होटल अशोका के पूर्ण स्वामित्व के लिए प्रस्ताव पारित, होटल के कर्मियो के वीआरएस के लिए 9 करोड़ की मंजूरी.

7. रांची में आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए 1 हजार 8 आवास बनेंगे

8. 21 ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए 196 करोड़ ऋण की मंजूरी

9. झारखण्ड कृषि ऋण माफी के लिए 2 हजार करोड़ की स्वीकृति

10. 50 हजार तक का बकाया होगा माफ

11. एक परिवार के एक सदस्य को मिलेगा लाभ

12. एक रुपये देकर किसान माफ करवाएंगे अपना कर्ज

13. गेतलसूद डैम के लिए 10 करोड़ 58 लाख की मंजूरी

14. झारखण्ड निजी सुरक्षा अभिकरण नियमावली को मंजूरी

15. धुर्वा में बनेगा एनआईए का थाना

16. एसटी एससी के चयनित छात्रों को विदेशों में पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति योजना को मंजूरी

17. सांसदों विधायको पर दर्ज मामलों के त्वरित सुनवाई के लिए धनबाद रांची के अलावा हजारीबाग दुमका डाल्टेनगंज चाईबासा में विशेष कोर्ट

18. मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए 355 करोड़ की मंजूरी

19. बांध सुरक्षा संगठन को मंजूरी

20. चिट फंड मामलों में दर्ज मामलों के लिए 2 न्यायालय के गठन को मंजूरी