द फाॅलोअप टीम, नयी दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया। अपने शोक संदेष में उन्होंने कहा कि अपने करियर के दौरान खेल के मैदान में उन्होंने खेल प्रेमियों को कई बेहतरीन लम्हों का अनुभव कराया।
प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट
दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार 1986 विश्व कप में अर्जेंटीना की जीत के नायक डिएगो माराडोना का बुधवार को निधन हो गया। मोदी ने ट्वीट किया, दिएगो माराडोना फुटबॉल के एक दिग्गज खिलाड़ी थे, जिन्हें वैश्विक लोकप्रियता हासिल थी। अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने हमें फुटबॉल के मैदान के कई बेहतरीन लम्हें दिए। उनके असामयिक निधन ने हम सभी को दुखी किया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
ये भी पढ़ें.......
माराडोना के निधन पर अर्जेंटीना में तीन दिनों का राष्ट्रीय शोक
माराडोना के निधन पर अर्जेंटीना में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है। दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों में इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई है और सोशल मीडिया पर इस महान फुटबॉलर को श्रद्धांजलि दी जा रही है।