logo

झारखंड के सभी पारा शिक्षक होंगे सरकारी, हेमंत सोरेन ने दी बड़ी सौग़ात

14738news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

झारखंड के सभी पारा शिक्षक जल्द ही सरकारी, हो जाएंगे। दीपावली और छठ के बीच सूबे के सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें बड़ी सौग़ात दी है। स्थायीकरण और वेतनमान निर्धारण को लेकर सोमवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में तय हुआ कि बिहार के तर्ज पर झारखंड में पारा टीचरों को स्थायी किया जाएगा। बैठक में शिक्षा सचिव राजेश शर्मा, विकास आयुक्त, वित्त सचिव और कार्मिक सचिव ने भी हिस्सा लिया।

हेमंत सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर 29 दिसंबर को होगी घोषणा

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बताया कि हम बिहार की नियमावली का पालन करेंगे। हेमंत सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर पारा शिक्षकों से संबंधित सारी घोषणाएं 29 दिसंबर को की जाएंगी।अब कोई विवाद नहीं होना चाहिए। छठ के बाद पारा शिक्षक संघ के साथ बैठक होगी, जहां नियमावली का प्रारूप पारा शिक्षकों को दिया जायेगा। इसमें जो भी आपत्ति होगी, उसका आपस में बैठकर संशोधन करके निर्णय लिया जायेगा।