logo

प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को सौंपे दो आयुर्वेदिक इंस्टीट्यूट, जानिए दोनों की खासियत

2458news.jpg
द फाॅलोअप, टीम, नई दिल्ली  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुर्वेद दिवस के मौके पर शुक्रवार को गुजरात और राजस्थान में आयुर्वेद इंस्टीट्यूशन की शुरुआत की। उन्होंने गुजरात के जामनगर में इंस्टीट्यूट ऑफ टीचिंग एंड रिसर्च इन आयुर्वेद और जयपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया।

ये भी पढ़ें.......

दोनों आयुर्वेदिक संस्थानों की खासियत 
सरकार का कहना है कि इस साल कोरोना को कंट्रोल करने में आयुर्वेद की अहम भूमिका रही है। इन दोनों आयुर्वेदिक संस्थानों में जीवाणुजन्न रोगों पर खोज की भी व्यवस्था की गयी है। इन दोनों इंस्टीट्यूट के जरिए देश को उम्मीद है कि 21वीं सदी में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में हम ग्लोबल लीडरशिप की भूमिका निभाएंगे। 2016 से हर साल धन्वंतरि जयंती पर आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। सरकार का कहना है कि इस साल आयुर्वेद दिवस पर कोरोना को कंट्रोल करने में आयुर्वेद की अहम भूमिका पर फोकस किया जाएगा।