logo

बंगाल में टीएमसी को दूसरा झटका, विधायक मिहिर गोस्वामी भाजपा में शामिल

2876news.jpg
द फॉलोअप टीम, कोलकाता
पश्चिम बंगाल में भाजपा की घुसपैठ जारी है। विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को एक ही दिन में टीएमसी को दूसरा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी के इस्तीफा देने के बाद विधायक मिहिर गोस्वामी भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गोस्वामी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

सुवेंदु को मनाने की कोशिश हुई थी
सुवेंदु के इस्तीफे के बाद  बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि सुवेंदु के लिए भाजपा का दरवाजा हमेशा के लिए खुला है। बता दें कि कई महीने से विद्रोही रुख दिखा रहे सुवेंदु अधिकारी ने खुद को मनाने के लिए की जा रही कोशिशों के बीच अचानक हुगली रिवर ब्रिज कमिश्नरेट (एचआरबीसी) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी ने भी उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया था। 

इस्तीफा देकर अपना मौन विरोध प्रकट किया
इसके बाद मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बुधवार को बांकुड़ा में आयोजित एक रैली में खुद को राज्य के सभी जिलों का इकलौता पार्टी ऑब्जर्वर घोषित किया था। सुवेंदु के करीबी सूत्रों के मुताबिक, कई जिलों में ऑब्जर्वर की भी जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारी को ममता की घोषणा पसंद नहीं आई है और उन्होंने इस्तीफा देकर अपना मौन विरोध प्रकट किया है।