logo

हाथरस कांड के आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट

2704news.jpg
द फॉलोअप टीम,  लखनऊ
हाथरस कांड़ के चारों आरोपियों को नार्को टेस्ट कराने के लिए हाथरस पुलिस गुजरात रवाना हो गई। बता दें कि चारों आरोपी दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म तथा मारपीट के दौरान बर्बरता से हुई मौत के मामले में अलीगढ़ जेल में बंद थे। गुजरात की राजधानी गांधीनगर के इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज में इन चारों का नार्को टेस्ट होगा। इस केस की जांच कर रही सीबीआइ ने पीड़ित पक्ष के साथ ही घटना के सबसे पहले चश्मदीद का भी नार्को टेस्ट कराने की योजना तैयार की थी, लेकिन पीड़ित परिवार के साथ प्रत्यक्षदर्शी ने नार्को टेस्ट कराने से साफ इनकार कर दिया है।

अब तक सीबीआइ की करवाई
सीबीआइ ने इस केस में हाथरस के डीएम तथा एसपी के साथ निलंबित एसपी और सीओ के साथ चंदपा थाना के सभी पुलिसकर्मियों से पूछताछ की है । इस केस के बारे में  सीबीआइ ने पीड़ित पक्ष के साथ ही आरोपियों के घर पर कई बार पड़ताल की है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार के घर तक और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सीबीआइ की नजर है। बता दे कि इस केस में योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी तीन सदस्यीय एसआइटी गठित कर जांच कराई है।