logo

भाजपा नेता अमर बाउरी बोले, झारखंडवासियों को बहुत भारी पड़ रहा जंगल राज

3847news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
भाजपा अनुसूचित जाति मेार्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने झारखंड में लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए कहा कि झारखंडवासियों को जंगल राज बहुत भारी पड़ रहा है। वो हरमू रोड वाल्मीकि नगर के युवक आशीष राम कुमार की हत्याी के बाद उनके परिजनों से मिलने आए थे। उन्होंने कहा कि अभी तक ओरमांझी में हुई युवती की हत्या की गुत्थी सुलझी भी नहीं है कि सरेआम आशीष को गोली मार दी जाती है, जबकि इलाका किशोरगंज को पूरी तरह से छावनी में बदल दिया गया है।

एससपी से मिलकर जांच की करेंगे मांग
बाउरी बोले कि राज्य में पुलिस प्रशासन आखिर किस तरह काम कर रहा है। इस हत्या मामले को लेकर वो एसएसपी के साथ जल्द से जल्द मुलाकात करेंगे और इस हत्या के मामले कि जांच करने कि मांग करेंगे। आशीष राम के परिजनों से मिलने वालों में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के उपेंद्र रजक, युवराज पासवान, रंजन साहू, राजा जीवन राम, राजू रंजन, गोविंद वाल्मीकि, टिंकू महतो आदि भी शामिल थे।