logo

ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा! बस और ऑटो की भीषण टक्कर से 13 यात्रियों की दर्दनाक मौत

6735news.jpg
द फॉलोअप टीम,  ग्वालियर:
ग्वालियर में हुए सड़क हादसे में 13 यात्रियों की मौत हो गई। बस-ऑटो के बीच में ये टक्कर हुई। हादसे की सूचना पर पुरानी छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले भी मध्य प्रदेश के सीधी में एक सड़क हादसे में 45 से अधिक लोगों की जान गयी थी। उस हादसे में बस की रफ्तार अधिक होने की वजह से अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी।

ग्वालियर से मुरैना जा रही थी बस 
ग्वालियर सड़क हादसे पर एडिशनल एसपी ने कहा कि बस ग्वालियर से मुरैना की ओर जा रही थी। ऑटो ग्वालियर के बाहरी इलाके से अंदर की ओर मुड़ी तभी बस से टकरा गयी। दोनों में आमने-सामने की टक्कर हुई। शवों को मौके से अस्पताल रवाना किया गया। आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस छानबीन में जुटी है। 



मृतकों को मिलेगा 4 लाख मुआवजा 
दुर्घटना मंगलवार को पुरानी छावनी इलाके में हुई। मध्यय प्रदेश के मुख्यीमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने घटना को लेकर कहा कि ग्वालियर में हुए भीषण हादसे में कई लोगों की जान गई जिससे मैं बहुत दुःखी हूं। प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता राशि दी जायेगी।