logo

सीएम आवास के 62 में से 16 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, चपरासी से कैंटीन स्टाफ तक..सब पॉजिटिव

16898news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास में 16 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। ये रिपोर्ट रविवार की है। इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दोनों बच्चे, मुख्यमंत्री की साली और 1 अंगरक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे। गौरतलब है कि संक्रमित पाए गये 16 नए संक्रमितों में चपरासी, ड्राइवर, माली और कैंटीन स्टाफ शामिल है।

 

मुख्यमंत्री की पत्नी भी कोविड पॉजिटिव
गौरतलब है कि शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में 11 लोगों का सैंपल लिया गया था जिसमें पांच लोग संक्रमित मिले थे। पिछले साल भी मुख्यमंत्री आवास में कोरोना की एंट्री हुई थी। सितंबर 2021 में मुख्यमंत्री आवास के 17 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गये थे। 

कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज
बता दें कि झारखंड में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। तीसरी लहर में संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। राज्य में फिलहाल 17 हजार से ज्यादा एक्टिव कोरोना मरीज हैं, हालांकि इनमें से तकरीबन 1100 लोगों को ही अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है।