logo

बेटी की शादी में शामिल होने जा रहे पिता और नानी की हादसे में मौत, मातम में बदली खुशियां

7850news.jpg
द फॉलोअप टीम, चतरा:
चतरा जिले के पुरानी कचहरी क्षेत्र के पास एक परिवार की खुशियां गम में बदल गयी। बेटी की शादी से कुछ ही देर पहले पिता और नानी की मौत हो गयी। मौत इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग में सड़क हादसे में हुई। ऑटो पलटने से दुल्हन के पिता और नानी की मौत हो गयी। हादसे में 6 लोग घायल है। 



अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो
जानकारी के मुताबिक सभी लोग ऑटो में बैठकर विवाह समारोह में शामिल होने घर से मंदिर जा रहे थे। तभी ये हादसा हुआ। मृतक की पहचान जोधी राम और कुंती देवी के रूप में हुई है। सगे-संबंधियों के साथ दुल्हन के पिता ऑटो में सवार होकर बेटी की शादी करने के लिए भद्रकाली मंदिर जा रहे थे। इटखोरी थाना क्षेत्र के थानेली तेतर के पास एक पिक‌अप वाहन ने चकमा दे दिया। अनियंत्रित होकर ऑटो सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। 

घायलों का चल रहा इलाज
इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किया। एक की हालत गंभीर देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। दुल्हन और उसकी मां का विलाप पूरे गांव को झकझोर रहा है। जहां शादी की शहनाइयां बजनी थी वहां मातम पसरा है।