logo

पड़ोस: मंदिर में तोड़-फोड़ करने वाले 20 आरोपी गिरफ्तार, 150 के खिलाफ मामला दर्ज 

11636news.jpg

द फॉलोअप टीम, डेस्क:

एशिया में अल्‍पसंख्‍यकों के साथ बुरे बर्ताव की हिंसक घटनाएं थम नहीं रही हैं। पाकिस्‍तान में फिर एक मंदिर में तोड़-फोड़ की गई। उसे जलाने का भी प्रयास हुआ। हालांकि घटना के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने तुरंत उच्‍च पुलिस पदाधिकारी से बात की। मंदिर के पुनर्निर्माण का निर्देश दिया। दूसरे दिन वहां के सुप्रीम कोर्ट ने भी मंदिर में तोड़-फोड़ पर कड़ा एतराज जताया, वहीं दोषियों की गिरफ्तारी के साथ मंदिर के  पुनर्निर्माण का आदेश दिया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी शुरू कर दी। अबतक 20 आरोपियों को पकड़ा जा सका है। वहीं 150 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की है।

 


क्या है हमले की वजह

बताया जाता है कि अल्‍पसंख्‍यक वर्ग के एक आठ साल के बच्‍चे ने कथित तौर पर एक मदरसे में पेशाब कर दिया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। कोर्ट ने उसे रिहा कर दिया था। जिसके बहुसंख्‍यक समुदाय के लोगों ने इसका विरोध शुरू किया। पाकिस्तान के रहीमयार खान जिले में लोगों ने लाठी, ईट और पत्थर लेकर मंदिर तोड़ने लगे। हमलावरों ने मंदिर के कुछ हिस्सों को जला दिया और मूर्तियों को तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने मीडिया को  बताया कि मंदिर पर हमला करने वाले 20 लोगों की गिरफ़्तारी हो गयी है। इस तोड़फोड़ हमले में 150 से अधिक लोग शामिल है जिनके खिलाफ आंतकवाद और पाकिस्तान दंड संहिता के तहत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज की गई है।