द फ़ॉलोअप टीम, रांची :
शुक्रवार को रांची डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में आकांक्षी जिलों से संबंधित बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के दौरान डीसी ने ट्रांसफार्मेशन ऑफ एसपिरेशनल डिस्ट्रिक, रांची के अंतर्गत एक्सटरनली एडेड प्रोग्राम के तहत जेआईसीए फंड से ली जानेवाली योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर दिशा-निर्देश दिये। बता दें कि जिला की सशक्त कमिटि की बैठक में रांची के तीन प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी थी। इसमें स्वास्थ्य एवं पोषण के दो और कृषि से संबंधित एक प्रस्ताव है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य एवं पोषण में जिला के 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अपग्रेड करने के साथ सोनाहातू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को मॉडल सीएचसी बनाने के प्रस्ताव को समिति द्वारा स्वीकृति दे दी गयी। इसके साथ कृषि में क्लस्टर बेसिस पर ड्रिप इरिगेशन के प्रस्ताव को भी कमिटी ने मंजूरी दी।
प्राक्कलन तैयार करने का दिया निर्देश
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अपग्रडेशन और सोनाहातू सीएचसी को मॉडल सीएचसी बनाने के प्रोजेक्ट पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन और कार्यपालक अभियंता को प्राक्कलन तैयार करने के साथ साथ जिला कृषि पदाधिकारी को उपायुक्त ने कलस्टर बेसिस पर ड्रिप इरिगेशन को लेकर भी निर्देश दिया। ट्रांसफार्मेशन ऑफ एसपिरेशनल डिस्ट्रिक के अंतर्गत एक्सटरनली एडेड प्रोग्राम के तहत जेआईसीए फंड से ली जानेवाली योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिये गए।