द फॉलोअप टीम, कोडरमा :
राज्य में गजराज का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों के आतंक से लोग परेशान हो गए है। घटना मंगलवार की देर रात की है जहां जयनगर थानाक्षेत्र स्थित गडगी में 20 जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने तिरपाल लगाकर मैदान में सोए एक शख्स को कुचल कर मार डाला। वहीं सो रहे दो लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना के बाद बुधवार की सुबह थाना प्रभारी अब्दुला खान, परसाबाद पिकेट प्रभारी शांति भूषण घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
सोये लोगों को हाथियों ने कुचला
बता दें की मृतक की पहचान सुरेश भुईया (40वर्ष) के रूप में की गई। सुरेश अपने दो साथियों संतोष भुईया और जाहिद अंसारी के साथ ईंट भट्ठा में काम करता था। मंगलवार की रात ईंट भट्ठा के पास ही तीनों तिरपाल लगाकर सो रहे थे। इसी दौरान अचानक से 20 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड ईट भट्ठा के पास आ धमका और उत्पात मचाना शुरू कर दिया।
हाथियों ने तिरपाल के नीचे सोये सूरज भुईयां पर हमला करते हुए पैर से कुचल कर मार डाला। संतोष भुईयां और शाहिद अंसारी जान बचाते हुए वहां से भाग निकले। गांव पहुंच कर लोगों सारी बात बताई।