logo

झारखंड में मिले 2056 नए मरीज, 90 प्रतिशत से ज्यादा हुआ कोरोना रिकवरी रेट

8724news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांचीः 
राज्य में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर में मरीजों की रेकवरी रेट (Recovery rate ) में सुधार आया है। बता दें कि गुरुवार को हुई 48 हजार 448 सैम्पल की जांच में 2056 सैम्पल में कोरोना का संक्रमण मिला है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 03 लाख 24 हजार 884 हो गयी है। वहीं, आज 4,326 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 02 लाख 93 हजार 659 हो गई है। अभी भी राज्य में कोरोना के 26,511 एक्टिव केस हैं। 

24 में से 20 जिलों में हुई मौत
राज्य में कोरोना से 24 में से 20 जिलों में मौत हुई। जबकि दुमका, लातेहार, पाकुड़ और सिमडेगा ऐसे 04 जिले रहे जहां गुरुवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। बात करें सबसे ज्यादा मौतों की तो राजधानी रांची में 14 लोगों की मौत हुई वहीं बोकारो में 09, पूर्वी सिंहभूम में 08, खूंटी में 04, धनबाद, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा में 02-02 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. जबकि चतरा, देवघर, कोडरमा, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम में 01-01 मौत हुई।