द फॉलोअप टीम, चाईबासा:
झारखण्ड पुलिस नशाखोरी के धंधे के खिलाफ लगातार अभियान चलाती रहती है। चाईबासा (Chaibasa) की मुफस्सिल थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 3 पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। सभी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने पकडे़ गए आरोपियों के पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर, एक केटीएम मोटरसाइकिल, टीवीएस मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किया है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया की इनके गिरोह का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलको ने प्रेस वार्ता कर कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में अवैध रूप से ब्राउन शुगर की बिक्री की जा रही है। पुलिस ने छापेमारी दल का गठन किया। छापेमारी में ढाबा के पास से तीन व्यक्ति को ब्राउन शुगर और दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों व्यक्तियों की निशानदेही पर एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अभियान जारी रहेगा।