logo

रेलवे स्टेशन में बारिश में भीग रहे 50 हज़ार गेहूं के बोरे, अफसरों ने साधी चुप्पी

9033news.jpg
द फॉलोअप टीम, बोकारो: 

राज्य में इस विपदा की घड़ी में कई लोगों को दो वक़्त की रोटी नसीब नहीं हो पा रही वहीं दूसरी तरफ रेलवे गुड्स शेड (Railway Goods Shed) में एफसीआई (FCI) की भारी लापरवाही देखने को मिली। मंगलवार देर रात पंजाब से मालगाड़ी के जरिये 42 बोगी में 50400 बोरा गेहूं (2520 टन) आया, जिसे गरीबों में बांटा जाना है। गेहूं को खुले आसमान में रख दिया गया है, जो लगातार हो रही बारिश में भीग रहा है।

अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं
जानकारी के मुताबिक बोकारो में सरकार की ओर से गरीबों को दिए जाने वाले अनाज खुले आसमान में पानी से भीग रहे हैं, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है।  स्टेशन पर मौजूद कुछ लोगों से पूछा गया तो उन लोगों ने बताया कि यह गेहूं देर रात पंजाब से आया है, सुबह वैगन से उतार दिया गया और खुले आसमान के नीचे यास चक्रवात के अलर्ट के बाद भी भीगने के लिए छोड़ दिया गया। मौके पर मौजूद रेलवे के कर्मचारी एनके दुबे से जब इस लापरवाही को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पलड़ा झाड़ते हुए कहा कि इस मामले में जानकारी बड़े पदाधिकारी देंगे।